
ajay devgn and kajol
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता अजय देवगन ( Ajay Devgn ) और काजोल ( Kajol ) की जोड़ी सबसे सफलतम जोड़ियों में से एक है। लोग इस जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद करते हैं। ये दोनों पहले भी कई फिल्में साथ में कर चुके हैं और पर्दे पर इनकी जोड़ी हिट भी रही हैं। लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि यह जोड़ी एक बार फिर साथ काम करेगी। लेकिन अब इस जोड़ी के साथ काम करने की खबरें लगभग पुख्ता हो गई हैं। बता दें कि आखिरी बार अजय और काजोल की जोड़ी वाली फिल्म 'टूनपुर का सुपर हीरो' ( Toonpur Ka Super Hero ) साल 2010 में रिलीज हुई थी। यानी कि अगर यह जोड़ी इस फिल्म में साथ काम करती हैं तो 9 बाद एक-दूसरे के साथ पर्दे पर रोमांस करेंगे।
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ आएंगे एक साथ
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल और अजय की जोड़ी अपकमिंग फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में फिर पर्दे पर एक साथ नजर आएंगी। इतना ही नहीं दोनों इस फिल्म में रोमांस करते नजर आ सकते हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। खबरें हैं कि देवगन परिवार की कंपनी ने फिल्म की कहानी को ध्यान में रखते हुए तीन टाइटल रजिस्टर्ड करवाए थे। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। जल्द इसके खत्म होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, काजोल के बर्थडे वीक के दौरान यह डिवेलपमेंट तब सामने था, जब काजोल अजय के साथ समय बिताने के लिए भुज जा रही थीं। लेकिन दोनों इसके बारे में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी एक मच्योर कपल और उनके रोमांस के इर्द-गिर्द बुनी गई है। बता दें कि फिल्म के लिए 'रोमांस और क्या', 'धोखा अराउंड द कॉर्नर' और 'धोखा' जैसे टाइटल रजिस्टर्ड करवाए गए हैं। अगर अजय और काजोल इस फिल्म में साथ काम करते हैं, तो यह साथ में उनका दसवां प्रॉजेक्ट हो सकता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि अजय इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।
Published on:
14 Aug 2019 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
