20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय ने किया ऐसा काम, ‘आग बबूला’ हुईं लता मंगेशकर, एक्टर ने कहा- ‘वो मुझे थप्पड़ मार दें, पर मैंने तो..’

दिग्गज गायिका Lata Mangeshkar, Ajay Devgn से नाराज हैं। आइए जानते हैं वजह...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 23, 2019

ajay devgn apologise to lata mangeshkar on total dhamaal song mungda

ajay devgn apologise to lata mangeshkar on total dhamaal song mungda

बॅालीवुड स्टार Ajay Devgn , Anil Kapoor और Madhuri Dixit स्टारर फिल्म 'Total Dhamaal' रिलीज हो चुकी है। फिल्म को Box office पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। दरअसल, 'Gully Boy' के कारण फिल्म की पहले दिन की कमाई ज्यादा नहीं हो पाई। इसी बीच अब दिग्गज गायिका Lata Mangeshkar ने 'टोटल धमाल' के गाने 'Mungda' पर आपत्ति जताई है। जी हां, इस बारे में जब अजय देवगन को बताया गया तो वह काफी उदास हो गए।

ऐसा पहली बार नहीं है जब लता मंगेशकर ने रिक्रिएट वर्जन के गानों पर आपत्ति जताई हो। अब लता मंगेशकर की आपत्ति पर अजय देवगन ने रिएक्शन दिया है। अजय देवगन ने कहा, 'लता जी बहुत सीनियर हैं। बॉलीवुड में इस वक्त बहुत सारे गानों को रिक्रिएट किया जा रहा है। वो लोग इस बारे में नहीं सोचते। अगर लता जी को बुरा लगा है तो वो मुझे थप्पड़ मार सकती हैं।

अजय देवगन ने आगे कहा, 'उन्हें ऐसा करने का पूरा हक है। मैं सच में कह रहा हूं कि वो मुझे आकर डांट सकती हैं। अगर उन्हें बुरा लगा है तो माफी मांगने को भी तैयार हूं।'

बता दें मुंगड़ा गाना साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'इंकार' का है। इस गाने में में दिग्गज अभिनेत्री हेलन ने डांस किया था। साथ ही गाने को उषा मंगेशकर ने गाया था। यह सॅान्ग उस जमाने का सुपरहिट सॅान्ग है। टोटल धमाल में इस गाने पर सोनाक्षी सिन्हा ने डांस किया है।