26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादाजी की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोने लगी न्यासा, हुआ ऐसा बुरा हाल, तुरंत अजय देवगन ने बेटी को भेज दिया घर

अजय देवगन की बेटी न्यासा अपने दादा को याद करके रो पड़ीं। बेटी को रोता देख अजय देवगन ने उन्हें संभाला और हिम्मत दी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 31, 2019

दादाजी की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोने लगी निसा, हुआ ऐसा बुरा हाल, तुरंत अजय देवगन ने बेटी को भेज दिया घर

दादाजी की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोने लगी निसा, हुआ ऐसा बुरा हाल, तुरंत अजय देवगन ने बेटी को भेज दिया घर

बॅालीवुड स्टार Ajay Devgn के पिता veeru devgn का 27 मई को निधन हुया। इस वक्त पूरा परिवार शोक में है। उनके निधन के 3 दिन बाद प्रेयर मीट रखी गई। ये प्रेयर मीट मुंबई के जुहू इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित हुई थी। वीरू देवगन को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा बॉलीवुड जगत वहां पहुंचा।

इस दौरान अजय देवगन की बेटी न्यासा अपने दादा को याद करके रो पड़ीं। बेटी को रोता देख अजय देवगन ने उन्हें संभाला और हिम्मत दी। न्यासा और अजय देवगन की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ये तस्वीरें मंदिर से बाहर निकलने के वक्त की हैं। निसा के रोने के बाद अजय ने उन्हें तुरंत घर भेज दिया। अजय देवगन भी अपने पिता के निधन से बहुत दुखी नजर आए।

बता दें कि न्यासा हाल में सलून के बाहर नजर आई थीं। इस दौरान यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया।