
ajay devgn
‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन एक बार फिर से सिने लवर्स को हंसाने के लिए तैयार हैं। वे हंसाने में तो माहिर हैं ही, पर साथ ही गंभीर भूमिकाओं में भी जंचते हैं। वैसे अभिनेता अजय देवगन हंसाने वाला कोई रोल कर सकते हैं, उनके गंभीर स्वाभाव को देखकर लगता नहीं, लेकिन उन्हें हंसाने को जब भी मौका मिला है, उसे उन्होंने बखूबी किया है। राज की बात तो यह है कि अजय दिखने में ऊपर से जितने सख्त लगते हैं, अंदर से वो उतने ही नरम दिल हैं। सेट पर उनकी मस्ती के कई किस्से जग जाहिर हैं। कई बार तो अपने को-स्टार के साथ उनके मजाक भारी भी पड़ जाते हैं। खास बात यह है कि सेट पर उनका मजाक भी सेचुएशन के आधार पर होता है। हालांकि, उनके को-स्टार उनकी इस आदत से वाकिफ होते हैं, फिर भी वो क्या करने वाले हैं, इसकी भनक किसी को भी नहीं लग पाती हैं। खैर, ये तो रहा अजय का मजाकिया नेचर...अब बात करते हैं उनकी मूवी ‘रेड’ की। जी हां, एक बार फिर अजय देवगन गंभीर किरदार में नजर आएंगे।
हम आपको बता दें कि सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म ‘रेड’ में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे । यह फिल्म 80 के दशक में उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह मूवी देश के हाई प्रोफाइल आयकर छापों में से एक की कहानी पर आधारित है। ‘पिंक’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों के लेखक रितेश शाह लिखित इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता निर्देशित करेंगे। राजकुमार ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। राजकुमार कहते हैं, ‘रेड एक ऐसी कहानी है, जिसे बड़े पर्दे पर बताया जाना चाहिए। मैं इस फिल्म में अजय , भूषण कुमार, कुमार और अभिषेक के सहयोग के लिए उत्सुक हूं।’ फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। अजय की आने वाली फिल्मों में 'गोलमाल अगेन' के अलावा 'बादशाहो' प्रमुख है।
Published on:
16 Aug 2017 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
