नई दिल्लीPublished: May 29, 2020 09:17:50 pm
Neha Gupta
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान का सेट गिरा (Ajay Devgn Maidan Set Dismantled) दिया गया है। बारिस के मौसम के कारण (Dismantled owing to Monsoon) ये बड़ा फैसला लिया गया। 16 एकड़ में बने इस सेट को ध्वस्त करने के बाद फिल्ममेकर्स को इसका बड़ा नुकसान हुआ है। फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इस बात की जानकारी (Boney Kapoor Official Statement) देते हुए बताया कि मुंबई में एक बड़े आउटडोर सेट का बनाया गया था, लॉकडाउन से पहले शूटिंग भी चल रही थी लेकिन हमें ऐसा करना पड़ा। कोरोना वायरस के फैलने के बाद शूटिंग बंद हुई और अब मॉनसून का सीजन आने वाला है इसलिए इसे तोड़ दिया गया। अब ऐसे सेट को बनाने में फिर से दो महीने का वक्त लगेगा जिसकी शुरुआत सितंबर में की जाएगी। उसके बाद शूटिंग नवंबर तक स्टार्ट (Maidan Shooting could start in November) हो सकती है।