29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Total Dhamaal’ का हेलीकॉप्टर वाला सीन मचा रहा धूम, हंस-हंसकर पेट में होने लगेगा दर्द

इस हेलीकॉप्टर प्रोमो को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस प्रोमो में रितेश देशमुख के साथ जॉनी लीवर और इंद्र कुमार नजर आ रहे हैं...

2 min read
Google source verification
Ajay Devgn

Ajay Devgn

बॉलीवुड अभिनेता Ajay Devgn इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Total Dhamaal' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो फैंस को बहुत पसंद आया। हाल ही में इस फिल्म का एक कॉमेडी सीन वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर यह कॉमेडी सीन जबरदस्त धमाल मचा रहा है। यह कॉमेडी सीन फिल्म का एक छोटा सा पार्ट है, जिसे हेलीकॉप्टर प्रोमो के नाम से रिलीज किया गया है।

35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
इस हेलीकॉप्टर प्रोमो को अब तक 35,25,415 बार देखा जा चुका है। इस प्रोमो में रितेश देशमुख के साथ जॉनी लीवर और इंद्र कुमार नजर आ रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि हेलीकॉप्टर का पीछे का पंखा टूट गया है और जॉनी लीवर कंपनी को बता चुके हैं, लेकिन उस पंखें को आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। तभी रितेश घर का पंखा लाकर हेलीकॉप्टर में लगा देते हैं।







इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी शामिल हैं। इस फिल्म में लंबे समय के बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 'टोटल धमाल' फिल्म 'धमाल' सीरीज की तीसरी फिल्म है।

कॉमेडी फिल्म्स 'मस्ती' और 'ग्रैंड मस्ती' जैसी हिट फिल्में देने वाले इंद्र कुमार ने इस फिल्म को निर्देशत किया है। यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।