
अपनी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' का रीमेक बनाएंगे अजय देवगन, बताई फिल्म से जुड़ी ये सीक्रेट बात...
बॅालीवुड इंडस्ट्री के सिंघम अजय देवगन ( Ajay Devgn ) इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' ( tanaji: the unsung warrior ) के साथ उन्होंने बॉलीवुड में 100 फिल्मों की जर्नी पूरी कर ली है। अब अजय अपनी डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' ( phool aur kaante ) का रीमेक बनाने पर विचार कर रहे हैं।
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म 'फूल और कांटे' के रीमेक के बारे में बताया। अजय ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' (1991) का रीमेक बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने इसको बदले हुए वक्त के हिसाब से अलग तरीके से प्रजेंट करने के बारे में सोच रखा है। मैं इसे किसी के साथ को-प्रोड्यूस करूंगा। मैं किसी फ्रेश फेस की तलाश में भी हूं। अप्रोच अलग होगी लेकिन इमोशनल टेक्स्चर वैसा ही होगा।'
गौरतलब है कि अजय देवगन फिलहाल अपनी 100वीं फिल्म 'तानाजी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है।
Published on:
12 Nov 2019 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
