scriptAjay Devgn's Maidaan set damanged due to cyclone tauktae | ताउते तूफान ने अजय देवगन की मूवी 'मैदान' के सेट को पहुंचाया नुकसान | Patrika News

ताउते तूफान ने अजय देवगन की मूवी 'मैदान' के सेट को पहुंचाया नुकसान

Published: May 20, 2021 02:58:29 pm

ताउते तूफान की वजह से अजय देवगन की अपकमिंग मूवी 'मैदान' के सेट पर नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वहां मौजूद लोगों ने बचाव कार्य किया, लेकिन उनका प्रयास निरर्थक रहा। इसी तरह 'टाइगर 3' के सेट पर हल्के नुकसान की खबरें हैं।

ajay_devgn_set.png

मुंबई। ताउते तूफान से मुंबई में लगे अजय देवगन की अपकमिंग मूवी 'मैदान' के सेट पर भी नुकसान की खबरें हैं। बताया जाता है कि सेट पर मौजूद लोगों ने सेट को बचाने की पूरी कोशिश की। हालांकि वहां पर मौजूद लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। ताउते तूफान की वजह से अमिताभ बच्चन का कार्यालय, गुजरात में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर काफी नुकसान हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.