Published: May 06, 2021 08:31:29 pm
पवन राणा
कोरोना से लड़ाई में अभिनेता अजय देवगन और निर्माता आनंद पंडित ने तत्परता दिखाते हुए मुंबई के जुहू, बोरीवली और दादर में कोविड केयर सेंटर्स खोलने की प्लानिंग की है। दादर में सेंटर चालू है जबकि अन्य दो जगह काम चल रहा है। इस नेक काम मेंं अमिताभ बच्चन को भी जोड़े जाने की योजना है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और निर्माता आनंद पंडित ने कोरोना काल में लोगों की सेवा करने का शानदार उदाहरण पेश किया है। दोनों ने मिलकर मुंबई में कुछ जगहों पर कोविड केयर सेंटर खोले हैं। इसमें आईसीयू, ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधाएं हैं। पिछले सप्ताह ही अजय देवगन ने दादर स्थित एक मैरिज हॉल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया है। इस सेंटर पर 20 बेड्स, ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करवाई गई।