25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मामले अक्षय कुमार को मात देने की तैयारी में अजय देवगन, हो गई शुरुआत..

अभिनेता अजय देवगन ने हाल में ट्विटर पर घोषणा की थी कि वह चाणक्य की बायोपिक करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 14, 2018

Ajay devgn and Akshay

Ajay devgn and Akshay

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक की बाढ़ सी आई हुई है। हाल में रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' भी बॉक्स आॅफिस वपर सफलता के झंड़े गाड रही है। हालांकि बॉलीवुड में अक्षय कुमार को बायोपिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। अब तक अक्षय ने कई बायोपिक फिल्मों में काम किया है। अभी भी वह कुछ बायोपिक फिल्मों में काम कर रहे हैं। लेकिन अब अजय देवगन भी उन्हें टक्कर दे रहे हैं। दरअसल अजय देवगन भी इन दिनों बयोपिक फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। अभिनेता अजय देवगन ने हाल में ट्विटर पर घोषणा की थी कि वह चाणक्य की बायोपिक करने जा रहे हैं। अब खबर है कि वह एक और बायोपिक का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे। इस बायोपिक में अजय फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे। फिलहाल इस बायोपिक का नाम सामने नहीं आया है।

फुटबॉल के वास्तुकार:
सैय्यद अब्दुल रहीम को फुटबॉल के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। कोच के रूप में उनका कार्यकाल भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग माना जाता है। उनके मार्गदर्शन में ही भारतीय टीम पहली बार 1956 के मेलबर्न ओलिंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

बोनी कपूर, आकाश चावला और जॉय करेंगे प्रोड्यूस:

इस फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं अमित शर्मा इस बायोपिक के निर्देशक है। इस बारे में बोनी कपूर ने कहा, 'जब आकाश और जॉय मेरे पास कहानी लेकर आए, तो मुझे हैरानी हुई कि लोगों को इस शख्सियत के बारे में क्यों पता नहीं। मैं चाहता हूं कि यह कहानी लोगों तक पहुंचे।' साथ ही उन्होंने कहा, 'अजय देवगन इस किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे।'

नीरज पांडे की फिल्म में भी आएंगे नजर:

इसके साथ ही अजय देवगन नीरज पांडे की आगामी फिल्म में भी नजर आएंगे। नीरज पांडे की यह फिल्म भी एक बायोपिक है। इस फिल्म का नाम 'चाणक्य' है। अजय इसमें लीड रोल निभाएंगे। यह फिल्म भारत के महान विद्वान रहे आचार्य चाणक्य के ऊपर आधारित होगी। अजय ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि 'नीरज पांडे की अगली फिल्म में चाणक्य का रोल प्ले करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।'