
Ajay Devgn Tabu Shriya Saran Drishyam Recall Teaser
बॉलीवुज एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और श्रिया सरन (Shriya Saran) की फिल्म 'दृश्यम' साल 2015 में रिलीज हुई थी, जो कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म 'दृश्यम' का हिंदी रीमेक था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म में लगातार आ रहे टर्न, ट्विस्ट और थ्रिल ने लोगों को आखिर तक बांधे रखा। वहीं अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है, जिसका दमदार टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर की शुरुआत में पहले पार्ट की कुछ झलकियां दिखाई देती हैं, जिसके बाद कैमरा अजय देवनग पर फोक करता है, जो एक कैमरे के सामने बैठे कुछ कहते नजर आ रहे हैं।
टीजर वीडियो में वो कहते हैं 'मेरे नाम विजय सलगांवकर है और ये मेरा कंफेशन'। फिल्म के दूसरे पार्ट को 'दृश्यम रिकॉल' का नाम दिया गया है। लोग काफी लंबे समय से फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। इससे कुछ ही समय पहले फिल्म के साउथ वर्जन की फिल्म रिलीज हुई है, जिसके बाद अब इसके हिंदी वर्जन के रिलीज होने का वेट हो रहा है।
फिल्म के टीजर में अजय देवगन का नज आ रहा है। उन्होंने टीजर को अपने सोशल मीडिाय अकाउंट पर साझा किया है। टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में भी कई टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:इस आर्टिस्ट ने खोली Alia-Ranbir के गाने 'Kesariya' गाने की पोल
बता दें कि जब 'दृश्यम' रिलीज हुई थी तब उसको लोगों की काफी प्रशंसा मिली थी और साथ-साथ लोगों द्वारा फिल्म को और फिल्म के किरदारों को काफी ट्रोल भी किया गया था। इतना ही नहीं फिल्म के किरदारों को लेकर काफी मीम्स भी वायरल हुए थे, लेकिन फिल्म में दिखाए गए लगातार सस्पेंस को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं इस फिल्म के दूसरे पार्ट की काफी लंबे समये से चर्चा हो रही थी, जिसके बाद अब टीजर सामने आने के बाद लोगों के इसके ट्रेलर का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: 'Avatar 2 मुझे ऑफर हुई थी...', इस बात पर ट्रोल हुए Govinda
Published on:
29 Sept 2022 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
