26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाश-श्लोका ने अंग्रेजी में पढ़ी सात कसमें, वायरल हो रहा है शादी का ये Video

9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी का धूमधाम से आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
akash-ambani-shloka-mehta-take-seven-oath-in-english-inside-videos

akash-ambani-shloka-mehta-take-seven-oath-in-english-inside-videos

आकाश अंबानी, श्लोका मेहता संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 9 मार्च को आकाश और श्लोका ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। शादी के बाद से ही समारोह की कई इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सामने आए वीडियो में आकाश- श्लोका शादी की रस्में निभाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं एक अन्य वीडियो में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मस्ती करते दिख रहे हैं।

हाल में एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें परिवार और करीबी मित्रों के सामने आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने सात फेरों की रस्म पूरी की। दिलचस्प बात यह रही कि श्लोका और आकाश ने सात वचन बाद में माइक लेकर अंग्रेजी में पढ़ें। वीडियो में मेहमानों की कतार में अंबानी परिवार संग शाहरुख खान भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आकाश और श्लोका की सभी रस्में गुजराती परपंरा से संपन्न हुईं।

गौरतलब है कि 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी का धूमधाम से आयोजन किया गया। शादी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहा। इनमें शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, रणबीर कपूर के डांस वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। शादी के बाद अंबानी परिवार से 10 मार्च को एक पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में देश भर के अलग-अलग क्षेत्र के सितारे शामिल हुए थे।