
Akshay kumar, Mission Mangal
अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) और अभिनेत्री तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) ने उम्मीद जताई है कि अपने डिजिटल प्रीमियर के साथ फिल्म 'मिशन मंगल' ( Mission Mangal ) व्यापक दर्शकों के बीच अपना जादू बरकरार रखेगी। अक्षय ने कहा, 'फिल्म 'मिशन मंगल' हमारे देश के वैज्ञानिकों को समर्पित है, जो चुपचाप कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करते हैं। वे सच्चे हीरो हैं और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।'
उन्होंने आगे कहा,'एक स्ट्रेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए यह कहानी एक बार फिर लाखों घरों तक पहुंच जाएगी।' भारत के मंगलयान और मार्स (मंगल) ऑर्बिटर मिशन वाली इस फिल्म 'मिशन मंगल' का निर्देशन जगन शक्ति ने किया था।
इसमें विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुलहरि, निथ्या मेनन और एच. जी.दत्तात्रेय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई। इसका डिजिटल प्रीमियर 10 अक्टूबर को हॉटस्टार वीआईपी पर किया गया।
इसके बारे में तापसी ने कहा, 'मिशन मंगल के आने के बाद हमें काफी सराहना मिली, इस पर भी विशेष तौर पर बच्चों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भी बड़े होकर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। चूंकि अब फिल्म को जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है, हमें उम्मीद है कि इसके लिए हमें और सराहना मिलेगी।'
Updated on:
11 Oct 2019 06:16 pm
Published on:
11 Oct 2019 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
