
Akshay Kumar
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता Akshay Kumar का कहना है कि वह पढ़ाई में कभी भी अच्छे नहीं थे, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से कामयाब हुए हैं। अक्षय ने हाल ही में PM Narendra Modi के एक छोटे से वीडियो को री-ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि केवल परीक्षाओं के अलावा जीवन में और भी बहुत कुछ महत्वपूर्ण है।
मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को दी सलाह
उन्होंने 'Pariksha Pe Charcha 2.0' नामक एक बातचीत सत्र में विद्यार्थियों और उनके परिजनों से चर्चा की। मोदी द्वारा Board Exams और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया था।
परीक्षाओं के अलावा भी जिंदगी में बहुत कुछ : अक्षय
अक्षय ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ऐसी बात जिससे मैं खुद को जुड़ा हुआ पाता हूं..मैं कभी भी पढ़ाई में अच्छा नहीं था लेकिन भगवान की कृपा, माता-पिता की दुआओं और कड़ी मेहनत की वजह से मुझे लगता है, मैंने जो भी थोड़ा बहुत किया है, अच्छा किया है। परीक्षाएं पास आ रही हैं, ऐसे में मैं छात्रों और माता-पिता से कहना चाहूंगा कि सिर्फ परीक्षाओं के अलावा भी जिंदगी में काफी कुछ है।' फिल्म '2.0' में नजर आए अक्षय इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Updated on:
31 Jan 2019 05:41 pm
Published on:
31 Jan 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
