
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इंडस्ट्री के चहेतेे कपल्स में से एक हैं। दोनों आज अपनी 19वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस कपल ने 17 जनवरी, 2001 में शादी (Akshay Kumar Twinkle Khanna Marriage Anniversary) रचाई थी। अक्षय कुमार और ट्विंकल की लव स्टोरी और शादी के डिसिजन तक पहुंचने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। फिलहाल दोनों के दो बच्चे आरव और नितारा हैं।
फोटोशूट के दौरान पहली मुलाकात
जहां तक अक्षय कुमार और ट्विंकल की पहली मुलाकात होने की बात है तो वह एक मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान मिले थे। अक्षय पहली ही मुलाकात में ट्विंकल को दिल दे बैठे थे। इसके बार अक्षय ने ट्विंकल से अपने प्यार का इजहार किया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे को सीरियस नहीं लेते थे। फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों को अपने प्यार का एहसास हुआ और दोनों ने शादी का फैसला किया।
अक्षय को 'गे'समझती थी डिंपल
ट्विंकल ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया से अक्षय कुमार के साथ शादी करने को लेकर बातचीत की। लेकिन डिंपल कपाड़िया अक्षय को 'गे' समझती थी, इसलिए उन्होंने ट्विंकल के सामने शादी से पहले एक साल तक अक्षय के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने की शर्त रखी थी।
कुंडली नहीं, मेडिकल टेस्ट पर की शादी
अक्षय और ट्विंकल की शादी एक ओर खास बात यह रही है कि शादी से पहले इन दोनों की कुंडली का मिलान नहीं हुआ। बल्कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय से शादी से पहले उनके करीबियों से उनकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी एकत्रित की थी। इसके बाद ही ट्विंकल खन्ना ने उनसे शादी का निर्णय लिया था।
हेल्थ को लेकर पूछे गए कई सवाल
इतना नहीं शादी से पहले खुद ट्विंकल ने अक्षय कुमार से उनकी हेल्थ को लेकर कई सारे सवाल किए थे। पहले तो अक्षय, ट्विंकल की इस तरह की बातों से हैरान थे, लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि ट्विंकल अपनी जगह बिल्कुल सही थीं।
Updated on:
17 Jan 2021 05:39 pm
Published on:
17 Jan 2021 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
