scriptAkshay Kumar And Twinkle Khanna Love Story, See full story here | ट्विंकल ने अक्षय से शादी से पहले करीबियों से जान ली थी पूरी मेडिकल हिस्ट्री, एक्टर को नहीं लगने दी थी भनक | Patrika News

ट्विंकल ने अक्षय से शादी से पहले करीबियों से जान ली थी पूरी मेडिकल हिस्ट्री, एक्टर को नहीं लगने दी थी भनक

Published: Jan 17, 2021 05:39:59 pm

-अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज अपनी शादी की 19वीं सालगिरह मना रहे हैं।
-अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को था अक्षय कुमार के 'गे' होने का शक।
-शादी से पहले एक साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे ट्विंकल और अक्षय कुमार।

 

akshary_kumar_and_twikle_khanna000.jpg

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इंडस्ट्री के चहेतेे कपल्स में से एक हैं। दोनों आज अपनी 19वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस कपल ने 17 जनवरी, 2001 में शादी (Akshay Kumar Twinkle Khanna Marriage Anniversary) रचाई थी। अक्षय कुमार और ट्विंकल की लव स्टोरी और शादी के डिसिजन तक पहुंचने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। फिलहाल दोनों के दो बच्चे आरव और नितारा हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.