Published: Jan 17, 2021 05:39:59 pm
भूप सिंह
-अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज अपनी शादी की 19वीं सालगिरह मना रहे हैं।
-अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को था अक्षय कुमार के 'गे' होने का शक।
-शादी से पहले एक साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे ट्विंकल और अक्षय कुमार।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इंडस्ट्री के चहेतेे कपल्स में से एक हैं। दोनों आज अपनी 19वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस कपल ने 17 जनवरी, 2001 में शादी (Akshay Kumar Twinkle Khanna Marriage Anniversary) रचाई थी। अक्षय कुमार और ट्विंकल की लव स्टोरी और शादी के डिसिजन तक पहुंचने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। फिलहाल दोनों के दो बच्चे आरव और नितारा हैं।