7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अक्षय के कारण ट्विंकल को हो गया था डिप्रेशन, सगाई टूटने के बाद फिर इस शर्त पर की शादी…

आज अक्षय कुमार (akshay kumar)की पत्नी बी-टाउन एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) का जन्मदिन (twinkle khanna birthday) है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 29, 2018

akshay kumar and twinkle khanna wedding story birthday special

akshay kumar and twinkle khanna wedding story birthday special

बता दें आज अक्षय कुमार (akshay kumar)की पत्नी बी-टाउन एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) का जन्मदिन (twinkle khanna birthday) है। खास बात ये है कि इसी दिन उनके पिता और बॅालीवुड जगत के दिग्गज सितारे सुपर स्टार राजेश खन्ना (rajesh khanna) का भी जन्मदिन (rajesh khanna birthday) है। दोनों का बर्थडे एक ही दिन आता है। आज ट्विंकल एक्टिंग से भले ही दूर हों लेकिन बतौर प्रोड्यूसर और बुक राइटर एक्ट्रेस ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बना रखी है।

अक्षय और ट्विंकल (akshay and twinkle love story) की जोड़ी बॅालीवुड की फेमस आएकॅानिक जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की बातों में आज भी झलकता है कि वे अपने पार्टनर्स से कितना प्यार करते हैं। लेकिन एक दौर ऐसा भी आया था जब ट्विंकल अक्षय के कारण डिप्रेशन (twinkle khanna depression) का शिकार हो गई थीं।

क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल खन्ना की दो बार सगाई हुई थी। अक्षय से पहली बार सगाई टूटने के बाद ट्विंकल बेहद परेशान रहने लगी थीं। उन दिनों अक्षय का नाम कई सारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जाता था। यही कारण था कि ट्विंकल और अक्षय का रिश्ता कमजोर पड़ने लगा था। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया और दुबारा सगाई कर साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली ।

सालों पहले एक इंटरव्यू में अक्षय ने ट्विंकल की एक शर्त के बारे में बताया था।अक्षय ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ट्विंकल 'मेला' फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं। ट्विंकल को विश्वास था कि यह फिल्म जरूर चलेगी। उन्होंने मुझसे कहा था कि 'अगर यह फिल्म नहीं चलेगी तो वह उनसे शादी कर लेंगी।' 'मेला' फिल्म नहीं चली और हम दोनों ने शादी कर ली।