22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Welcome 3: अक्षय कुमार ने बर्थडे पर दिया फैंस को तोहफा; ‘वेलकम 3’ में 25 एक्टर, टीजर के साथ किया रिलीज डेट का ऐलान

Welcome 3 With A Hilarious Promo On His Birthday With Release Date: अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज दे दिया है। एक बार फिर वह नई कॉमेडी और मल्टी स्टारर फिल्म लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म है 'वेलकम 3'।

less than 1 minute read
Google source verification
akshay_kumar_announces_welcome_3.jpg

Akshay Kumar 56th Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं(

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार 9 ‌सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन पर परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन करने भस्म आरती में गए, जहां नंदी हॉल से उन्होंने बाबा महाकाल कि इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और बाद में गर्भग्रह के बाहर से भगवान महाकाल का पूजा अर्चना की।

इस दौरान उनके साथ बेटा आरव, भांजी सिमर और बहन अलका हीरानंदानी भी मौजूद रहीं। वहीं, अब खिलाड़ी कुमार ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। बर्थडे के खास दिन पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'वेलकम 3' का ऐलान हो गया है। साथ ही इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जो काफी मजेदार है।

Akshay Kumar के Birthday पर 'वेलकम' का तोहफा
इसी के साथ 'वेलकम 3' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। मेकर्स ने Welcome to the Jungle के लिए 20 दिंसबर 2024 की डेट फाइनल की है। इसका मतलब ये हुआ कि अगले साल का क्रिसमस अक्षय कुमार ने बुक कर लिया है।

प्रोमो में फिल्म की भारी भरकम स्टार कास्ट के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान
'वेलकम 3' का ऐलान करते हुए अक्षय कुमार ने एक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा, 'खुद को और आप सभी को एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज। अगर आपको ये तड़का अच्छा लगा तो शुक्रिया कहिए और मैं आपको 'वेलकम' कहूंगा।'