
Akshay kumar
14 फरवरी को हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के को लेकर पूरा देश आक्रोश से भरा है। ज्ञातव्य है कि इस दिन हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। कई सैनिक गंभीर रुप से घायल भी हुए। इस घटना को लेकर बॉलीवुड भी सदमें में है। बॉलीवुड स्टार्स शहीद सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। साथ ही वे सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा भी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने लोगों से पुलवामा अटैक के लिए दान देने का अनुरोध किया।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सही आधिकारिक साइट का उल्लेख किया है। साथ ही लोगों को सचेत किया कि वे गलत साइट पर दान न करें। गौरतलब है कि इस अटैक के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने योगदान देने का फैसला किया है। अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवारों को अपनी ओर से 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है।
अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सहयोग से 'भारत के वीर' नाम से एक वेबसाइट का निर्माण करवाया था, जिसके जरिए भारतीय सैनिकों और सुरक्षा बलों के परिवारों की मदद की जा सकती है। अक्षय ने ट्विटर पर अपील करते हुए लिखा है- पुलवामा एक ऐसी घटना है, जिसे ना हम भूल सकते हैं और ना ही भूलेंगे। हम सभी में रोष है और यही समय है कुछ करने का। इसलिए अभी कीजिए, पुलवामा के शहीदों के लिए दान कीजिए। उन्हें श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता और अपना समर्थन दिखाइए।'
Published on:
17 Feb 2019 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
