17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूवीज ही नहीं टीवी के भी सबसे बड़े खिलाड़ी बने अक्षय कुमार, जानें किस-किसको दी मात

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन हैं। तीसरे स्थान पर आयुष्मान खुराना रहे। फीमेल स्टार्स में टॉप पर हैं 'कबीर सिंह' मूवी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी। दूसरे स्थान पर श्रद्धा कपूर और तीसरे स्थान पर कृति सेनन हैं।

2 min read
Google source verification
मूवीज ही नहीं टीवी के भी सबसे बड़े खिलाड़ी बने अक्षय कुमार, जानें किस-किसको दी मात

मूवीज ही नहीं टीवी के भी सबसे बड़े खिलाड़ी बने अक्षय कुमार, जानें किस-किसको दी मात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए वर्ष 2019 बेहतरीन रहा। बीते साल ना केवल उनकी सभी मूवीज सुपरहिट रहीं, बल्कि टीवी टीआरपी और आॅनलाइन टिकट बुकिंग में भी अक्षय सिरमौर रहे। एक्टर ने बीते साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हर वो बड़ा मुकाम हासिल किया जो हर एक्टर पाने के सपने देखता है।

ब्रॉडकास्ट आॅडियंस रिसर्च इंडिया के 52वें सप्ताह के व्यूवरशिप डाटा के अनुसार, एक्टर की मूवी 'हाउसफुल 4' पेड और फ्री प्लेटफॉर्म पर 2.25 करोड़ की व्यूवरशिप के साथ टीआरपी में नंबर वन रही। अजय देवगन की 'टोटल धमाल 167.93 लाख की व्यूवरशिप के साथ दूसरे नंबर पर रही।

वहीं, वर्ष 2019 में आॅनलाइन टिकट बुकिंग के हिसाब से अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी सबसे पॉपुलर स्टार्स हैं। बीते साल अक्षय की चार मूवीज रिलीज हुई और उनकी मूवीज के लिए फैंस ने सबसे ज्यादा आॅनलाइन टिकट बुक किए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन हैं। तीसरे स्थान पर आयुष्मान खुराना रहे।

फीमेल स्टार्स में टॉप पर हैं 'कबीर सिंह' मूवी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी। दूसरे स्थान पर श्रद्धा कपूर और तीसरे स्थान पर कृति सेनन हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक आॅनलाइन टिकट बुकिंग में टॉप पर दिल्ली, चेन्नई और मुंबई हैं। वहीं, टॉयर—2 शहरों में जयपुर आगे रहा। दूसरे नंबर पर लखनउ और तीसरे नंबर पर विशाखापट्टन हैं। मूवीज की रैंकिंग में हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने टॉप किया है।