’लक्ष्मी’ के बाद Akshay Kumar की ’बेल बाॅटम’ भी ओटीटी पर, नहीं आएगी थिएटर्स में
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की अपकमिंग मूवी ’बेल बाॅटम’ ( Bell Bottom Movie ) को लेकर नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि अक्षय की ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। अक्षय की मूवी ’लक्ष्मी’ भी ओटीटी पर ही रिलीज की गई थी।