scriptCoronavirus: अक्षय कुमार ने जनता को जागरूक करने के लिये की एक बड़ी अपील ,ट्वीट हुआ वायरल | Akshay Kumar big appeal to make public aware, tweet goes viral | Patrika News

Coronavirus: अक्षय कुमार ने जनता को जागरूक करने के लिये की एक बड़ी अपील ,ट्वीट हुआ वायरल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2020 09:42:44 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

अक्षय कुमार ने सुपरस्टार बनने को लेकर कही ये बड़ी बात
ट्वीट हुआ वायरल

akshay-1.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार देश के हर समसामयिक मुद्दों पर मुखर हो कर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं, और ज़रूरत पड़ने पर लोगों को फटकार भी लगाते हैं। अक्षय कोरोना से जंग के लिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम में लगातार लगे हुए हैं। अक्षय लॉकडाउऩ का पालन करते हुए सोशल मीडिया पर देशहित में वीडियो और अपने ट्वीट के माध्यम से लगातार संदेश देते रहते हैं। वैसे तो उनके लगातार ट्वीट आ रहे हैं लेकिन उनके एक ट्वीट की इन दिनों काफी चर्चा है।

https://twitter.com/iTIGERSHROFF?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल अक्षय कुमार ने जानेमाने ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा के कोरोना से रिलेटेड ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि ‘कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में जो शख्स अपने घरों में रहेगा वही असली सुपरस्टार होगा।‘

बतादें कि जोगिंदर टुटेजा ने लिख कर ट्वीट किया है कि ‘टाइगर श्रॉफ रैंबो, हीरोपंती-2 और बागी-4 जैसी आने वाली फिल्मों के जरिए सुपरस्टार बनने की तैयारी में हैं।‘ जोगिंदर टुटेजा के ट्वीट पर रिट्वीट कर जवाब देते हुए अक्षय ने लिखा कि

‘तुम्हारी बात से मैं एग्री हूं जोगिंदर, कि टाइगर श्रॉफ इस समय धमाल मचा रहे हैं, लेकिन मैं तो उनको सुपरस्टार कहूंगा, जो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों में रहेगा।‘ उन्होंने तो यह भी लिखा कि ‘मैं तो हर व्यक्ति से सुपरस्टार बनने की अपील करता हूं।‘

दुनियाभर में कोरोना कहर बरपा रहा है, देश इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है, कोरोना के नए आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं, शनिवार की सुबह तक कोरोना से देशभर में 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 854 तक पहुंच गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो