
akshay kumar son aarav
बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी स्टार किड्स के आने की खबर सामने आती रहती है और कई स्टार किड्स जैसे सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, प्रनूतन बहल ने डेब्यू कर भी लिया है। वहीं सनी देओल के बेटे करण देओल डेब्यू के लिए कमर कस रहे हैं। इन्हीं सब के बीच अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने बेटे आरव (Aarav Kumar) के डेब्यू को लेकर बात की है।
अक्षय ने कहा, 'वह अपने बच्चों पर कॅरियर को लेकर किसी तरह का प्रेशर डालने में यकीन नहीं रखते। आरव अभी 16 साल के हैं और फिलहाल अपनी जिंदगी जी रहे हैं। अभी उनके कॅरियर को लेकर किसी तरह की चर्चा करने और दबाव बनाने की कोई जरुरत नहीं है।'
अक्षय ने आगे कहा, 'यदि उनके बच्चे एक्टिंग के अलावा पेंटिंग, मेडिकल या रेस्टॉरेंट खोलने जैसे कॅरियर का चुनाव करते हैं, तो उन्हें खुशी होगी। वह जो भी करना चाहेंगे, उसमें मैं उनके साथ हूं। जैसे मेरे पिता ने मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला। मेरे पिता ने कहा था की यदि मुझे कराटे का शौक है तो वही करो, लेकिन कम से कम आधा ब्रुस ली तो बनो। अब वही हुनर मेरे काम आ रहा है।' इसके साथ ही अक्षय ने कहा कि माता-पिता हर समय अपने बच्चों के साथ नहीं रह सकते। वो बच्चों के लिए दुआ कर सकते हैं, लेकिन यह बच्चों के हाथ में है कि वो अपनी जिंदगी को क्या दिशा दें। इसलिए आरव हों या नितारा, जो उनको करना होगा, वो करेंगे।
Published on:
01 Apr 2019 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
