21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैरिकेडिंग तोड़कर फैन ने मारा अक्षय कुमार पर झपट्टा, बॅाडीगार्ड ने पकड़कर गिराया तो…

अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) को देख एक फैन अपना आपा खो बैठा और उनसे मिलने के लिए बैरिकेटिंग से छल्लांग लगा दी।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 20, 2023

screenshot_2023-02-20_110307.jpg

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) का चार्म कभी खत्म नहीं होता। उनकी फैन फॅालोइंग देखने लायक है। साथ भी अक्षय हमेशा अपने फैंस के साथ दरियादिली दिखाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अक्षय को देख एक फैन अपना आपा खो बैठा और उनसे मिलने के लिए बैरिकेटिंग से छल्लांग लगा दी।

यह भी पढ़ें:

सुपरस्टार धर्मेंद्र को रोटी खाने के पड़ गए थे लाले, भूख मिटाने के लिए गलती से खाई ऐसी चीज! तुरंग भागे अस्पताल

जब अक्षय ने फैन को लगाया गले

दरअसल, इन दिनों अक्षय अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' ( Selfie ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरन वह उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की। जब वह सभी फैंस से बेरिकेट के दूसरी तरफ चलकर हाथ मिला रहे थे, तभी एक फैन ने बेरिकेट से कूदकर उनसे मिलने भागा, हालांकि बॅाडीगॅार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और फैन को धक्का दे दिया। इसके बाद खिलाड़ी कुमार ने बॅाडीगॅार्ड्स को रोका, और फैन को उठाकर उसे गले लगाया। यह वीडियो अब जोरों- शोरों से वायरल हो रहा है। उनकी दरियादिली देखकर यूजर्स पॅाजीटिव कमेंट्स दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

कियारा- सिद्धार्थ की शादी में दिखी इस अनजान लड़की को देख सोशल मीडिया पर लड़के पगलाए, जानें कौन है ये...

अक्षय का वर्कफ्रंट

बता दें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi ) पहली बार सेल्फी फिल्म (Selfie) में साथ नजर आने वाले हैं। यह मूवी 24 फरवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन राज मेहता ने किया है। यह मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा खबरें हैं कि हैरा फेरी 3 में भी अक्षय कुमार नजर आएंगे।