24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बावजूद अक्षय ने कमाए 366 करोड़, 33 करोड़ किए दान, यूं आ रही मोटी कमाई

अक्षय की जून 2019 से मई 2020 के दौरान कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 366 करोड़ रुपए) रही। वर्ष 2019 में एक्टर की कमाई 65 मिलियन डॉलर (करीब 490 करोड़ रुपए) थी।

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन के बावजूद अक्षय ने इस साल कमाए 366 करोड़, 33 करोड़ किए दान, ऐसे आ रही मोटी कमाई

लॉकडाउन के बावजूद अक्षय ने इस साल कमाए 366 करोड़, 33 करोड़ किए दान, ऐसे आ रही मोटी कमाई

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड में इस वर्ष सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाले कलाकार हैं। फोर्ब्स मैगजीन की 2020 की सबसे अधिक मेहनताना पाने वाले 100 सेलेब्स की लिस्ट में अक्षय को 52वां स्थान मिला है। बॉलीवुड से इस सूची में शामिल होने वाले वे अकेले कलाकार हैं। हालांकि पिछले साल से उनकी रैंकिंग 19 पायदान गिरी है। 2019 में वे 33वें स्थान पर थे।

कमाई 366 करोड़ रुपए
मैगजीन की सूची में 52वें स्थान पर काबिज अक्षय की जून 2019 से मई 2020 के दौरान कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 366 करोड़ रुपए) रही। वर्ष 2019 में एक्टर की कमाई 65 मिलियन डॉलर (करीब 490 करोड़ रुपए) थी। इस तरह उनकी कमाई में भारी गिरावट आई है। मैगजीन का कहना है कि ऐसा कोविड-19 के चलते हुआ। इसी वर्ष अक्षय ने कोविड राहत के रूप में करीब 33 करोड़ रुपए दान कर दिए हैं।

ये हैं मोटी कमाई के कारण

इस वर्ष की सूची में अक्षय के आने की एक वजह अमेजन प्राइम वीडियो से जुड़ना भी हैै। अक्षय इस के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर को इस डिजिटल डेब्यू से 75 करोड़ की कमाई हुई। अमेजन के इंटरनेशनल ओरिजनल्स के वाइस प्रेसिडेंट जेम्स फारेल के अनुसार ये कुछ ऐसा है कि लोग क्या देखना चाहते हैं। वे अक्षय को एक्शन थ्रिलर में देखना चाहते हैं, तो मैं ये कहना वाला कौन होता हूं कि ये देखें ही। उनकी 'बेल बॉटम' और 'बच्चन पांडे' सहित 6 अपकमिंग मूवीज से करीब 100 करोड़ की कमाई जुड़ी है।

पहले स्थान पर केली जैनर
फोर्ब्स की इस सूची में पहले स्थान पर कैली जैनर हैं। कैली के बाद कान्ये वेस्ट, रोजर फेडरर, क्रिस्टिनो रोनाल्डो, लियोन मैसी, टेलर पैरी, नैमार, हॉवर्ड स्टेर्न, लिब्रोन जेम्स और डेन जॉनसन हैं। वहीं, अक्षय ने कानोर मैकग्रेगोर (53), जेनिफर लोपेज (56), विल स्मिथ (69), रिहाना (60), जैकी चैन (80), एडम सेंडलेर (75) जैसे सेलेब्स को पीछे छोड़ा है।