12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबू भैया और राजू का बढ़ा विवाद! हेरा-फेरी की नोकझोंक असल जिंदगी में हुई सच?

Akshay Kumar Reaction Paresh Rawal Exit Hera Pheri 3: अक्षय कुमार ने पहली बार परेश रावल को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा मामला अब कोर्ट में है। 

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar Broke silence on Paresh Rawal

Akshay Kumar and Paresh Rawal

Akshay Kumar Paresh Rawal: फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में आई थी। इस फिल्म में तीन दोस्तों की तिकड़ी दिखाई गई थी। परेश रावल (बाबू भैया) सुनील शेट्टी (घनश्याम उर्फ श्याम) और अक्षय कुमार (राजू) बनकर दर्शकों के दिलों में छा गए थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसका दूसरा पार्ट भी शानदार रहा। अब इसका तीसरा भाग आने वाला है, लेकिन फिल्म अनाउंसमेंट के बाद ही परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का बड़ा फैसला किया। जिसके बाद अक्षय कुमार ने उन पर मुकदमा कर दिया है। अब पहली बार अक्षय कुमार ने इस मामले पर बयान दिया है।

अक्षय कुमार ने परेश रावल संग विवाद पर दिया बयान (Akshay Kumar Reaction on Paresh Rawal)

अक्षय कुमार और परेश रावल फिल्म हेरा फेरी में दोस्त दिखाए गए थे, लेकिन दोनों में काफी नोकझोंक होती रहती थी। वहीं, श्याम यानी सुनील शेट्टी बीच में पिसते थे। अब असल जिंदगी में भी यही देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 के ट्रेलर इवेंट पर बातचीत की। इस दौरान उनसे ‘हेरा फेरी 3’ और परेश रावल से जुड़े सवाल पूछे गए। उन्होंने परेश रावल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह उनकी बहुत इज्जत करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि परेश उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं।

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर कैंसर, टूट गए शोएब इब्राहिम, बोले- इसकी कोशिकाएं शरीर में…

अक्षय कुमार ने परेश रावल को बताया अच्छा दोस्त

अक्षय कुमार ने आगे कहा, “मैं 30- 32 साल से परेश रावल के साथ काम कर रहा हूं। हम अच्छे दोस्त हैं और मैं उनकी काफी इज्जत भी करता हूं। वह बेहतरीन अभिनेता हैं।” लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि यह मामला अब कोर्ट में है।

परेश रावल को मूर्ख बोलने पर भड़के अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बोले, “यह एक गंभीर मुद्दा है। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में यहां कुछ बोलना चाहिए। यह एक ऐसा मामला है जो अब कोर्ट में है।” इवेंट के दौरान ही एक रिपोर्टर ने अक्षय कुमार को बताया कि लोग परेश रावल के फिल्म छोड़ने से काफी दुखी हैं और कुछ उनके लिए “मूर्ख” जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अक्षय भड़क गए। उन्होंने तुरंत उस रिपोर्टर को टोका और कहा, “मैं इसकी सराहना नहीं करता। मेरे किसी भी सह-कलाकार के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं है।”

फिल्म हेरा फेरी में भी होती थी दोनों की नोकझोंक

अक्षय कुमार ने जो परेश रावल को अपना दोस्त बताया है, उससे यही साबित होता है कि दोनों की जोड़ी जैसी फिल्म में दिखाई गई थी रियल लाइफ में भी दोनों ऐसे ही हैं।