7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका कक्कड़ को हुआ Liver Cancer, टूट गए शोएब इब्राहिम, बोले- इसकी कोशिकाएं शरीर में…

Dipika Kakar Post On Liver Tumor: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर बुरी खबर आई है। एक्ट्रेस को स्टेज 2 का लिवर कैंसर हुआ है। शोएब ने बताया कि डॉक्टर अब क्या कह रहे हैं।

3 min read
Google source verification
Dipika Kakar diagnosed with Liver Cancer stage 2

Dipika Kakar

Dipika Kakar Liver Cancer

टीवी का फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। दीपिका के लिवर में पहले टेनिस जितना बड़ा ट्यूमर निकला था। दर्द के बाद टेस्ट कराने पर सामने आया है कि एक्ट्रेस को लिवर ट्यूमर हो गया है। ये बड़ी और दुखद जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। हर कोई दीपिका के लिए दुआ मांग रहा है। वहीं, दीपिका ने खुद अपने लिए दुआ करने क अपील की है। शोएब ने भी व्लॉग में आंसुओं को रोकते हुए इस मामले में पूरी जानकारी दी है।

दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर कैंसर (Dipika Kakar Liver Cancer)

दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्हें बताया कि उन्हें 2 स्टेज का कैंसर हो गया है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- “जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की वजह से हॉस्पिटल जाना और फिर पता लगाना कि ये लीवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता लगाना कि ट्यूमर दूसरे स्टेज का घातक है।” 

दीपिका और शोएब ने जताया भगवान पर भरोसा (Dipika Kakar Shoaib Ibrahim)

दीपिका कक्कड़ ने आगे लिखा, “ये हमारा अब तक का एक्सपीरियंस किया गया सबसे मुश्किल समय है, फिर भी मैं पूरी तरह से पॉजीटिव हूं, इस हालत का सामना करने और इससे और भी मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए मैंने सोच लिया है। इंशाल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप सभी से प्यार और दुआएं मिल रही हैं, मैं इस सिचुएशन से भी बाहर निकलूंगी।”

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

जिंदगी का सबसे कठिन समय (Shoaib Ibrahim Vlog on Dipika Kakar Cancer)

शोएब इब्राहिम ने भी व्लॉग के जरिए बताया कि ये जिंदगी का 'सबसे कठिन दौर' है। उन्होंने कहा, “अल्लाह की कृपा से, स्कैन रिपोर्ट साफ आई है। वायरस या इसकी कोशिकाएं शरीर में कहीं और नहीं फैली हैं। जो कुछ भी है, वह ट्यूमर तक ही सीमित है, और एक बार जब ट्यूमर को हटा दिया जाता है, तो इंशाअल्लाह, चीजें बेहतर हो जाएंगी। अभी तक, डॉक्टर कह रहे हैं कि सब कुछ कंट्रोल में है, हालांकि, अल्लाह ही जानता है कि भविष्य में क्या होने वाला है।” 

लगातार दीपिका को हो रही खांसी से सर्जरी में देरी (Dipika Kakar Health Update)

शोएब इब्राहिम आंसू रोकते हुए बोले, “दीपिका को लगातार खांसी हो रही थी जिस वजह से सर्जरी में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन फिर भी, मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में कभी न कभी ऐसे दौर का सामना करना पड़ता है। हमारे लिए, यह शायद अब तक का सबसे कठिन दौर है। फिर भी हम अल्लाह के लिए उतने ही आभारी हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि ये बड़ी हेल्थ चिंता है, लेकिन डॉक्टर इसे संभालने में बहुत आश्वस्त हैं। वे हमें भरोसा दिला रहे हैं कि इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।”

दीपिका ने बताया कैंसर को भयावह

दीपिका भी व्लॉग में शोएब इब्राहिम के साथ नजर आई। उन्होंने कहा, "हम डॉक्टरों पर पूरा भरोसा कर रहे हैं और उनके भरोसे से ताकत हासिल कर रहे हैं। बेशक, किसी की जिंदगी में कैंसर शब्द सुनना भयावह है, मरीज और उसके परिवार दोनों के लिए। लेकिन हम मजबूत बने हुए हैं, विश्वास बनाए हुए हैं और अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं।” दीपिका के फैंस और दोस्त सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।