25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्ट अटैक की वजह से Akshay Kumar के भाई Sachin Kumar का हुआ निधन, कमरे में पाए गए मृत

अभिनेता और फोटोग्राफर सचिन कुमार ( Sachin Kumar ) का शुक्रवार को हुआ निधन रिश्ते में एक्टर अक्षय कुमार ( Aksahy Kumar ) के लगते हैं कजिन भाई

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar Cousin Brother Sachin Kumar Passed Away At 42 Year

Akshay Kumar Cousin Brother Sachin Kumar Passed Away At 42 Year

नई दिल्ली। निर्माता एकता कपूर के मशहूर शो 'कहानी घर-घर की' ( Kahani Ghar Ghar Ki ) और फिल्म 'लज्जा' ( Lajja ) में अपने नेगेटिव किरदार से छा जाने वाले अभिनेता सचिन कुमार ( Sachin Kumar ) का बीते दिन मुंबई के अंधेरी स्थित घर में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार सचिन की मृत्यु हार्ट अटैक ( Heart Attack ) आने की वजह हुई है। महज 42 साल की उम्र में सचिन की इस तरह से मौत हो जाने पर पूरा बॉलीवुड हैरान है।

सचिन कुमार का बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ( Aksahy Kumar Cousin Brother ) संग बेहद ही खास रिश्ता है। दरअसल, वह अक्षय की बुआ के बेटे हैं। सचिन ने अपने करियर की शुरूआत वैसे तो एक्टिंग से की थी। लेकिन बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया को छोड़ कर फोटोग्राफी में ही अपना करियर बना लिया था। उन्होंने कई बड़े कलाकारों संग काम किया था। जानकारी के अनुसार सचिन सोने के लिए अपने कमरे में गए थे। काफी समय तक बाहर ना आने पर और दरवाज़ा खोलने पर उनके माता-पिता काफी परेशान हो गए थे। जब कमरे के गेट को खोला तो सचिन मृत पाए गए।

सचिन के दोस्त व सिनेमाजगत के कई कलाकार उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म क्रिटक सलिल अरूण कुमार साद ( Salil Arunkumar Sand ) ने ट्वीट कर लिखा- हमने साथ में काम किया था और अब पता चला तुम नहीं रहे।

मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइन निखत मरियम ( Neerushaa Nikhat ) ने लिखा, 'ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है? क्या कहूं मैं। नमन आपको सचिन कुमार।'