
Selfiee Vs Shehzada Vs Ant Man 3 Vs Pathaan
Selfiee Vs Pathaan: अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो रही है। पिछले कई सालों से फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय कुमार इस बार भी अपनी साउथ की हिट फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक 'सेल्फी' से बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। फिल्म के मेकर्स से लेकर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को सेल्फी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस खिलाड़ी कुमार और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' का हाल बेहाल होता नजर आ रहा है। कुछ लोगों का तो मानना है कि यह शाहरुख खान की फिल्म पठान का क्रेज है जो अक्षय कुमार के स्टारडम को भी फैल कर रहा है। पहले दिन से फिल्म सेल्फी का कलेक्शन निराशाजनक रहा है, ऐसे में अब बुधवार को इसकी कमाई में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। छठवें दिन फिल्म ने महज एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कारोबार अब 13.70 करोड़ हो गया है। ऐसा हाल अक्षय की अभीतक किसी भी फिल्म का नहीं हुआ है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) के आसपास अबतक जिनती भी फिल्में रिलीज हुई हैं वह सभी की सभी फ्लॉप हो गई है। अक्षय कुमार की 'सेल्फी' (Selfie) और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट रही है। तो वही हॉलीवुड की 'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया' भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। पठान पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस ताबातोड़ कमाई के नए-नए इतिहास रच रही है।
यह भी पढ़ें : सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में इस खास रोल से शाहरुख खान करेंगे धमाका
एक्शन, कॉमेडी और इमोशन से भरपुर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' भी दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब होती नजर आई। अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म का रीमेक है 'शहजादा' (Shehzada)। इसके बावजूद भी हमारे रूह बाबा स्क्रीन पर जादू चलाने में नाकाम रहे हैं। इस फिल्म ने छह करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। वहीं, अब 13वें दिन फिल्म ने केवल 28 लाख रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 30.29 करोड़ रुपये हो गया है।
हॉलीवुड फिल्म 'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया' (Ant Man 3) ने पहले दिन ही कार्तिक आर्यन की फिल्म को पटखनी दे दी थी। हालांकि, अब इसके कलेक्शन में भी गिरावट देखने को मिली है। पहले हफ्ते जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34.01 करोड़ रुपये कमाए थे, तो अब दूसरे हफ्ते में इसके कारोबार में गिरावट देखी गई है। मार्वल की इस फिल्म ने 13वें दिन 75 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में फिल्म का अब तक का कलेक्शन 42.27 करोड़ रुपये हो गया है।
पठान (Pathan) पूरे एक महिने से ऊपर होने पर भी बॉक्स ऑफस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। 36वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 528 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1024 करोड़ रुपये हो गया है। पठान के आंकड़ों के आगे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सेल्फी (Selfiee) पानी भरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर पठान, शहजादा और सेल्फी को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पठान की बादशाहत, 36वें दिन शाहरुख-दीपिका ने बॉक्स ऑफिस पर किया करोड़ों का कलेक्शन पार
Published on:
02 Mar 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
