
selfiee song Kudi Chamkili
film Selfiee : जल्द ही अक्षय फिल्म 'सेल्फी' से पर्दे पर फिर से दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी, लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म से अबतक दो ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं। दोनों को ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्न के गाने मैं खिलाड़ी पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं। अब जल्द ही फिल्म का दूसरा गाना चमकीली कुड़ी रिलीज होने वाला है। इस गाने को रविवार को रिलीज किया जाएगा। गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म सेल्फी से एक और धमाकेदार सॉन्ग आने वाला है। इस सॉन्ग का नाम है ‘कुड़ी चमकीली’।
इस सॉन्ग को हनी सिंह ने गाया है। सॉन्ग चमकीली कुड़ी से हनी सिंह और अक्षय कुमार ने कई दिनों बाद किसी सॉन्ग के लिए कोलेबोरेशन किया है। फिल्हाल गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में हमेशा की तरह अक्षय का स्वैग वाला अवतार देखने को मिल रहा है। अक्षय गाने में कमाल के स्टेप करते नजर आ रहे हैं।
पूरा गाना कल यानी रविवार को रिलीज किया जाएगा। लोग गाने की टीजर की जमकर तरीफ कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि अगर टीजर इतना धमाकेदार है तो गाना कितना अच्छा होगा। इससे पहले भी हनी सिंह और अक्षय कुमार गब्बर इज बैक में एक साथ आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- जल्द टेलीकास्ट होगा कंगना का शो 'लॉक अप 2'
अक्षय और हनी लगभग सात साल बाद किसी सॉन्ग को लेकर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 24 फरवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इरमान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा नजर आएंगी। यह कहानी है एक फैन और उसके सुपरस्टार की।
आपको बता दें कि यह अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की एक-साथ यह पहली फिल्म है। ‘सेल्फी’ पृथ्वीराज सुकुमार की सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है। अक्षय कुमार 'सेल्फी' के अलावा वो अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में उनके अलावा एक्टर टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में होंगे।
यह भी पढ़ें- कॉमेडी का होगा धमाका, सिर्फ 'हेरा फेरी 3' ही नहीं
Published on:
18 Feb 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
