बेटी के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं अक्षय कुमार, वायरल हुआ वीडियो
Published: Dec 25, 2021 12:10:36 pm
अक्षय कुमार की नई फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज़ हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता अक्षय कुमार वेकेशन एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी बेटी नितारा भी उनके साथ है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। लोग इस वीडियो को देखना पसंद कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अकसर अपनी फ़िल्मों को लेकर सुर्ख़ीयों में रहते हैं। लेकिन इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस वीडियो में वह अपनी बेटी नितारा के साथ नज़र आ रहे हैं। क्रिसमस और नए साल के मौक़े पर हर कोई जश्न के माहौल में डूबा हुआ है। इन छुट्टियों के दिनों में लोगों अपने तरीक़े से हर कोई एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहा है। सेलेब्स भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ वेकेशन पर है उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।