एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा एक्टर ने कि मेरे साथ ज़बरदस्ती
Published: Dec 25, 2021 11:53:53 am
मशहूर सिंगर Lisa Gentle ने एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया कि क्रिस नॉर्थ ने उनके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की है। क्रिस नॉर्थ ने उनके साथ यौन शोषण किया था। Lisa Gentle आगे कहती है कि ‘ मैं उसे रोकने की कोशिश कर रही थी’ लेकिन उसने मेरी करियर को बर्बाद करने की धमकी दी थी।
अमेरिका के फ़ेमस टीवी सीरीज़ एक्टर क्रिस नॉर्थ पर Lisa Gentle ने अपने साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। क्रिस नॉर्थ एक बड़ी मुसीबत में फँसते दिख रहे हैं। हालाँकि आपको बता दें सिर्फ़ Lisa Gentle ने ही नहीं पाँच अन्य महिलाओं ने भी एक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर Lisa Gentle भावुक होकर बताती है कि एक्टर ने उनके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की है। Lisa Gentle के अनुसार साल 2002 में उनका यौन शोषण किया था। उन्हें ज़बरदस्ती किस करने की कोशिश की थी और उनके शरीर के अंग को छूने की कोशिश भी की थी।