scriptThe actress alleges sexual abuse, the actor said that she was forcibly | एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा एक्टर ने कि मेरे साथ ज़बरदस्ती | Patrika News

एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा एक्टर ने कि मेरे साथ ज़बरदस्ती

Published: Dec 25, 2021 11:53:53 am

Submitted by:

Manisha Verma

मशहूर सिंगर Lisa Gentle ने एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया कि क्रिस नॉर्थ ने उनके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की है। क्रिस नॉर्थ ने उनके साथ यौन शोषण किया था। Lisa Gentle आगे कहती है कि ‘ मैं उसे रोकने की कोशिश कर रही थी’ लेकिन उसने मेरी करियर को बर्बाद करने की धमकी दी थी।

lisa.jpeg
अमेरिका के फ़ेमस टीवी सीरीज़ एक्टर क्रिस नॉर्थ पर Lisa Gentle ने अपने साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। क्रिस नॉर्थ एक बड़ी मुसीबत में फँसते दिख रहे हैं। हालाँकि आपको बता दें सिर्फ़ Lisa Gentle ने ही नहीं पाँच अन्य महिलाओं ने भी एक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर Lisa Gentle भावुक होकर बताती है कि एक्टर ने उनके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की है। Lisa Gentle के अनुसार साल 2002 में उनका यौन शोषण किया था। उन्हें ज़बरदस्ती किस करने की कोशिश की थी और उनके शरीर के अंग को छूने की कोशिश भी की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.