
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे बेतहरीन एक्टर्स में से एक हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) को मिली अपार सफलता के बाद फैंस उन्हें जल्द ही आगामी फिल्म में देखने को उत्साहित हो रहे हैं। बता दें कि खिलाड़ी कुमार जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) में दिखाई देंगे। इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 40 दिन से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन उनके फैंस अभी से फिल्म का पोस्टर देखने की मांग कर रहे हैं।
उनके फैंस ट्विटर पर लगातार #WeWantHousefull4Poster लिखकर फनी मीम्स पोस्ट कर रहे हैं, जो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। एक यूजर ने तो एक हॉलीवुड एक्टर की फिल्म का सीन शेयर किया, जिसमें वे घड़ी में टाइम देखते नजर आ रहे हैं। इसके साथ फैन ने कैप्शन में लिखा, 'अक्षय कुमार के फैंस हाउसफुल 4 का पोस्टर का इंतजार कर रहे हैं।'
वहीं एक अन्य यूजर ने 'हाउसफुल 4' के स्टार्स की तस्वीर पोस्ट की। इसमें वे केक काटते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भी कई अन्य मीम्म शेयर किए गए और सभी ने कैप्शन में 'हाउसफुल 4' के पोस्टर की मांग कर रहे हैं। बता दें कि 'हाउसफुल 4' एक कॉमेडी मूवी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फिल्म की थीम पुनर्जन्म पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल, राणा दग्गुबाती, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे।
Published on:
16 Sept 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
