22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हाउसफुल 4’ का सेट बनाने पर खर्च कर दिए इतने करोड़, याद दिलाएगी ‘बाहुबली’ की

इस फिल्म में अक्षय का कॉमेडी अंदाज देखने को मिलेगा और यह उनकी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
housefull 4

housefull 4

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। विशेष रूप से तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर हैरेसमेंट के आरोप लगाने के बाद से। इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं है। इन्हीं बड़ी फिल्मों में से एक है अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4'। इस फिल्म में अक्षय का कॉमेडी अंदाज देखने को मिलेगा और यह उनकी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। इस बात का अंदाजा मुंबई में बनाए गए शूटिंग सेट पर हुए करोड़ों के खर्च से लगाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हाउसफुल 4' का एक सेट मुंबई में बनाया गया है जिस पर 20 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशी खर्च की गई है। 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की यह चौथी फिल्म 3 डी फोर्मेट में भी रिलीज होगी।

तीसरे शेड्यूल की शूटिंग जारी:
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग के दो शेड्यूल पूरे हो चुके हैं, एक लंदन और दूसरा राजस्थान में। इस कॉमेडी फिल्म की टीम ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई में तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की है और खबर है कि निर्माताओं ने इसका भव्य सेट बनाने के लिए बहुत ज्यादा खर्च किया है, जहां वे पुनर्जन्म के दृश्यों को शूट करेंगे।

'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की सबसे महंगी फिल्म:
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी। दरअसल, इसमें दो समय की कहानी पेश की जाएगी। एक वर्तमान की और दूसरी भूतकाल की, जिसे बाहुबली युग जैसा दिखाया जाएगा। साजिद नाडियाडवाला पहले ही कह चुके हैं कि यह फिल्म उनके प्रोडक्शन की अबतक की सबसे मंहगी फिल्म है। इस फिल्म का कुल बजट इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीन फिल्मों पर खर्च किए गए कुल बजट के बराबर है।Ó

'बाहुबली' की याद दिलाएंगी 'हाउसफुल 4'
अक्षय की पीरियड फिल्म के सीन्स में बहुत से वीएफएक्स शामिल होंगे, साथ ही फिल्म की आर्ट डायरेक्शन टीम ने डिटेल पर ध्यान दिया है। मुंबई में तैयार किए सेट पहले के युग और बाहुबली फ्रेंचाइजी की याद दिलाएंगे। यहां राजा का दरबार होगा जिसमें 36 फीट ऊंचे खंभे हैं, संगमरमर के फर्श हैं। सिंहासन पर कीमती पत्थरों को दिखाया गया है।

हैरेसमेंट के आरोपों की वजह से सुर्खियां में:
तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर हैरेसमेंट के आरोप लगाने के बाद से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। इसके बाद डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला पर 'मी टू' कैंपेन के तहत हैरेसमेंट के आरोप लगे तो उनको फिल्म से हाथ धोना पड़ा। अब इस फिल्म निर्देशन साजिद खान कर रहे हैं। हाल ही में एक 'हाउसफुल 4' की टीम की महिला ने सेट पर छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई है।