20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपाल यादव या सलमान ही नहीं अक्षय भी खा चुके हैं जेल की हवा, सरेआम ट्विंकल से करवाया था ये ‘गंदा’ काम

एक्टर Akshay Kumar को भी जेल हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 07, 2019

राजपाल यादव या सलमान नहीं अक्षय भी खा चुके हैं जेल की हवा, सरेआम ट्विंकल से करवाया था ये 'गंदा' काम

राजपाल यादव या सलमान नहीं अक्षय भी खा चुके हैं जेल की हवा, सरेआम ट्विंकल से करवाया था ये 'गंदा' काम

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कॅामेडियन rajpal yadav हाल में 5 करोड़ का लोन ना चुका पाने के मामले में 3 महीने सजा काटकर आए हैं। जेल से रिहा हो चुके स्टार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे जल्द ही Congress में शामिल हो सकते हैं। खुद उन्होंने भी कहा है कि वो दिल्ली से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। खैर, राजपाल के ऐसे कई और स्टार्स हैं जिन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी।

Salman Khan , Sanjay Dutt के अलावा एक्टर Akshay Kumar को भी जेल हो चुकी है।

दरअसल, साल 2009 'लैक्मे फैशन वीक' के दौरान अक्षय कुमार रैंप वॉक कर रहे थे। अचानक वे रैंप वॉक छोड़कर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के पास गए और जींस के बटन खोलने को कहा।

ट्विंकल ने ऐसा ही किया। इस मामले को लेकर बहुता विवाद हुआ और दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। जिसके चलते अक्षय को जेल जाना पड़ा था हालांकि उन्हें तुरंत बेल मिल गई थी।