28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज पर डायरेक्टर ने दिया अपडेट, खूब हो रही चर्चा

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी 3' से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Sep 16, 2024

hera pheri 3 release date

हेरा फेरी 3 लेटेस्ट अपडेट

Hera Pheri 3 Movie Update: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी फ्रेंचाइजी दर्शकों को खूब पसंद है। अब इसके तीसरे पार्ट यानी हेरा फेरी 3 को लेकर अपडेट सामने आया है। यह अपडेट खुद कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर राज शांडिल्य ने दिया है। आइए जानते हैं।

'हेरा फेरी 3' की रिलीज (Hera Pheri 3 Release)

राज शांडिल्य ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 को लेकर बात कही है। डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 को डायरेक्ट करने के लिए संपर्क किया गया था। उन्होंने कहा, "मुझे निर्माताओं ने हेरा फेरी 3 के लिए बुलाया था, लेकिन मुझे कहानी समझ नहीं आई। मुझे लगता है कि अगर हमने पार्ट 3 के लिए इतने सालों का इंतजार किया है तो कुछ साल और इंतजार कर सकते हैं।"

शांडिल्य ने आगे कहा, "अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने भी मुझसे संपर्क किया था, लेकिन मैंने उनके कहा यह हेरा फेरी 3 है। जब तक हमे कुछ बढ़िया कॉन्सेप्ट और स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती, मैं फिल्म को हाथ नहीं लगाऊंगा। मुझे लगता है कि अभी फिल्म अटकी है, लेकिन अगर चीजें सही रहीं तो मैं इसे बनाना जरूर पसंद करूंगा।"

बता दें कि फिलहाल राज शांडिल्य अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज के लिए इंतजार कर रहे हैं। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर आलिया भट्ट की 'जिगरा' से होगी।

यह भी पढ़ें: ‘धूम 4’ में विलेन बनेगा ये एक्टर! खतरनाक होगा रोल, अभिषेक बच्चन का लुक भी वायरल

'हेरा फेरी 3' की स्टार कास्ट (Hera Pheri 3 Star Cast)

डायरेक्टर राज शांडिल्य को अगर हेरा फेरी 3 की स्क्रिप्ट समझ आ जाएगी तो इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऑडियंस को अक्षय कुमार, सुनील सेट्टी और परेश रावल की पुरानी जोड़ी ही देखने को मिलेगी, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। फिल्म में नए कलाकार भी जुड़ सकते हैं, लेकिन अभी इसकी ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है।