24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Housefull 4’ Public reaction: सिनेमाघरों से बाहर आते ही ‘हाउसफुल 4’ को लेकर दर्शकों ने दिए ऐसे- ऐसे रिव्यू

अक्षय कुमार ( akshay kumar ) ) की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' ( housefull 4 ) सिनेमाघरों में लग चुकी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 25, 2019

'Housefull 4' Public reaction: सिनेमाघरों से बाहर आते ही 'हाउसफुल 4' को लेकर दर्शकों ने दिए ऐसे- ऐसे रिव्यू

'Housefull 4' Public reaction: सिनेमाघरों से बाहर आते ही 'हाउसफुल 4' को लेकर दर्शकों ने दिए ऐसे- ऐसे रिव्यू

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ( akshay kumar ) ) की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' ( housefull 4 ) सिनेमाघरों में लग चुकी है। एक बार फिर अक्षय की कॅामेडी लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब होती दिखाई दे रही है। पूरी फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। तो आइए देखतें हैं दर्शकों को कैसी लगी 'हाउसफुल 4'।

फिल्म में अक्षय के बाला कैरेक्टर की खूब तारीफ हो रही है। साथ ही एक्टर्स की कॉमेडी भी लोगों को हंसाने में कामयाब रही। एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार और हाउसफुल 4की एक्ट्रेसेज के साथ जबरदस्त स्टारकास्ट।'

वहीं दूसरे ने लिखा, इस ऐतिहासिक पुनर्जन्म कॉमेडी की जान हैं अक्षय। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा करेगी।'

इस यूजर ने लिखा, हिलेरियस, अक्षय की कॅामेडी लौट आई है।' बता दें हाउसफुल 4' के साथ 25 अक्टूबर के दिन 'सांड की आंख' ( saand ki aankh ) और 'मेड इन चाइना' ( made in china ) जैसी दो और फिल्में रिलीज हुई है। इस फिल्म को फरहद समजी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ( sajid nadiadwala ) ने इसको प्रोड्यूस किया है।