24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार और करीना कपूर की Good Newwz का Trailer 2 बेहद मज़ेदार, फिर हंस हंसकर होंगे लोटपोट

फिल्म Good Newwz का Trailer 2 रिलीज़ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की कॉमेडी टाइमिंग परफेक्ट कियारा आडवाणी का दिखा मासूम अंदाज़

less than 1 minute read
Google source verification
good newwz trailer 2

good newwz trailer 2

नई दिल्ली | अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म 'गुड न्‍यूज' (Good Newwz) का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया गया है। मूवी का दूसरा ट्रेलर भी उतना ही मज़ेदार और शानदार है जितना इसका पहला ट्रेलर था। फिल्म में कॉमिंक टाइमिंग एकदम कमाल की रखी गई है। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अक्षय कुमार अपने कॉमेडी रोल्स में बिल्कुल फिट नज़र आ रहे हैं। वहीं करीना कपूर और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी बेहद कमाल का एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं।

फस्ट ट्रेलर में कियारा आडवाणी के झलक काफी कम देखने को मिली थी लेकिन इस ट्रेलर में उनका मासूम अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सेकेंड ट्रेलर में गाने ज्यादा डाले गए हैं। हालांकि स्‍पर्म चेंज कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ये फिल्म बेहद मजेदार दिखाई दे रही है। वहीं मूवी में इमोश्नल टच भी दिया गया है। दो बत्रा फैमली ने नाम पर हुए कन्फ्यूज़न में जो घटना घटती है उसे कहानी के रूप में फिल्म में बहुत ही बढ़िया तरीके से दिखाया गया है।







फिल्म गुड न्यूज़ 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार और करीना कपूर दोनों ही आजकल प्रमोशन्स में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची थी जिसका एपिसोड शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जाएगा।