
नई दिल्ली | अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब उनके लिए एक खुशखबरी है क्योंकि इसकी रिलीज़ डेट में बदलाव करके 27 मार्च के बजाय अब 24 मार्च 2020 कर दिया गया है। इस बात की जानकारी एक वीडियो शेयर करके दी गई है। इसके अलावा एक और खबर की जानकारी दी गई है कि अब मुंबई के सभी सिनेमाघर 24 घंटे खुले रहेंगे। इस वीडियो को बच्चों ने शेयर किया है जो काफी पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चें पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पास जाते हैं और 24 मार्च का बोर्ड दिखाते हैं तो वो कहते हैं कि सिंघम से पूछों ना। उसके बाद बच्चे सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) के पास जाते हैं और वो कहते हैं कि सूर्यवंशी से पूछो फिर सभी अक्षय कुमार के पास जाते हैं और पूछते हैं वो कहते हैं हां। इसके अलावा बच्चों का वाइसओवर चलता है जिसमें बताया गया है कि अब मुंबई में 24x7 सिनेमाघर खुले रहेंगे। इससे ये भी साफ हो गया कि सूर्यवंशी ऐसी पहली फिल्म बन जाएगी जो मुंबई में 24 घंटे चलेगी।
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
बता दें कि पहले फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ईद पर रिलीज होने वाली थी बाद में सलमान खान की फिल्म के साथ भिड़ंत देखते हुए इसे 27 मार्च कर दिया गया। और अब ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक कॉप जॉनर की फिल्म होगी। इससे पहले सिम्बा और सिंघम आ चुकी हैं, फिल्म सूर्यवंशी में तीनों ही दिखाई देंगे। अक्षय कुमार (Ajay Devgn) के साथ कटरीना कैफ नज़र आएंगी।
Published on:
24 Feb 2020 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
