
Akshay kumar kesari
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' आॅनलाइन (Kesari online leak) लीक हो गई है। अक्षय अपनी इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में चल रहे थे। बता दें कि फिल्म ने पहले ही दिन बंपर ओपनिंग की है। पहले दिन इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। लेकिन अब यह फिल्म आॅनलाइन लीक हो गई है। ऐसे में अब इसके बिजनेस पर असर पड़ सकता है।
फिल्म 'केसरी' रिलीज होने के अगले ही पायरेसी का शिकार बन ऑनलाइन लीक कर दी गई है। इस फिल्म को ऑनलाइन पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट 'तमिलरॉकर्स' ने लीक किया है। 'केसरी' से पहले 'मणिकर्णिका', 'सिंबा', 'टोटल धमाल' जैसी बड़ी फिल्में भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। काफी कोशिशों के बाद भी फिल्मों को आॅनलाइन लीक होने से बचाने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
गौरतलब है कि फिल्म 'केसरी' सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जहां ब्रिटिश आर्मी के 21 सिख सिपाहियों ने 10,000 अफगान लड़ाकों से लड़ाई लड़ी थी। फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई थी। रिलीज के बाद क्रिटिक्से भी इसको अच्छे रिव्यूज मिले।
Published on:
22 Mar 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
