28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 सिख सैनिकों की वीर गाथा सुनाती अक्षय की ‘केसरी’ का नया पोस्टर जारी, सामने आई रिलीज डेट

Republic Day के मौके पर Akshay Kumar ने फिल्म 'Kesari' का New Poster जारी किया है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 27, 2019

akshay kumar kesari new poster announce movie release date 21 march

akshay kumar kesari new poster announce movie release date 21 march

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'खिलाड़ी' के नाम से मशहूर अभिनेता Akshay Kumar इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'Kesari' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। Republic Day के मौके पर अक्षय ने फिल्म के New Poster को Social Media पर Share किया है। इस फिल्म में वह एक सरदार सिपाही का रोल प्ले कर रहे हैं। इस पोस्टर में अक्षय अपने सभी सिपाहियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार का नाम हवलदार सिंह है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी साल 1857 में हुए सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है। फिल्म में वो इंडो-ब्रिटिश आर्मी का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

इस दिन होगी रिलीज:
पोस्टर के साथ ही अक्षय ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि परिणीति फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं।

ये है फिल्म की कहानी:
फिल्म 'केसरी' की कहानी 122 साल पहले की है जब मात्र 21 सिख सैनिकों ने 10000 दुश्मनों से रणभूमि में युद्ध किया था। यह फिल्म उन्हीं वीरों की गाथा है।