20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 सालों से इस बात को लेकर सैफ की उड़ती है खिल्ली! आज भी जारी है सिलसिला

कुछ समय पहले अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी दर्शकों को काफी पंसद आती थी। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Aug 17, 2018

saif ali khan

saif ali khan

कुछ समय पहले अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी दर्शकों को काफी पंसद आती थी। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि अपने पर्सनल लाइफ में भी दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। हाल ही में सैफ अली खान ने अपने और अक्षय से जुड़ा एक मजेदार खुलासा किया है।

25 साल पहले की घटना का जिक्र

करीब 25 साल पहले सैफ और अक्षय अभिनीत फिल्म 'आशिक आवारा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दोनों स्टार्स के अलावा ममता कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में थीं। हाल ही में मीडिया से एक बातचीत के दौरान सैफ ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के एक सीन को लेकर अक्षय आज भी उनकी खिल्ली उड़ाते नहीं थकते हैं।

इन बॅालीवुड स्टार्स के साथ अटल बिहारी वाजपेयी का था गहरा नाता, पुराने दौर की तस्वीरें आई सामने...

फोन कर अक्षय ने की मजाक की शुरुआत

सैफ ने खुलासा किया कि, 'मैंने 90 के दशक में 'आशिक आवारा' नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में ‘मैं हूं आशिक’ गाना किया था। यह गाना सुपरहिट हुआ था लेकिन अक्षय इस गाने को लेकर आज भी मेरा मजाक उड़ाते हैं। जब यह गाना रिलीज हुआ था अक्षय ने फोन किया था और लगातार हंसते जा रहे थे। अक्षय ने कहा था कि मैं इस गाने में क्या कर रहा हूं। वह इस गाने को मेरा मास्टरपीस कहते हैं। हाल में ही हम लोग मिले थे और फिर से इसी गाने से जुड़ी बात हुई थी।'

शादी की शहनाई बजने को तैयार, प्रियंका और निक के परिवार की होने जा रही मुलाकात...

सैफ ने किया था अलग डांस

बताते चलें अक्षय कुमार रील से लेकर रीयल लाइफ तक खूब प्रेंक और मस्ती करते हैं। इस गाने में सैफ अली खान कुछ हटकर डांस कर रहे हैं। जिसे लेकर अक्षय कुमार आज तक उनका मजाक उड़ाते हैं।