12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sarfira Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ का पहले वीकेंड का कलेक्शन

Sarfira Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म की कमाई में पहले से बढ़ोतरी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Jul 15, 2024

sarfira b o collection

फिल्म 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर नहीं भर पा रही उड़ान

Sarfira Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ के तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म अपने पहले वीकेंड के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। ऐसा लग रहा है कि मेकर्स की उम्मीद पर फिल्म नहीं उतर पाई है। वहीं अक्षय कुमार के फैंस भी नाखुश नजर आ रहे हैं। 12 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपए का और दूसरे दिन 4.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन अभी भी फिल्म ‘सरफिरा’ की हालत खस्ता ही है।

सरफिरा के पहले वीकेंड का कलेक्शन

Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ‘सरफिरा’ के तीसरे दिन का कलेक्शन 5.25 करोड़ रुपए है। यह दूसरे दिन के मुकाबले अच्छा कलेक्शन किया है, लेकिन फिल्म से जितनी उम्मीद थी उतना जादू नहीं चला पाई। अब फिल्म की कुल कमाई या अपने पहले वीकेंड तक का कलेक्शन 12 करोड़ रुपए है।

फिल्म 'सरफिरा' के बारे में

फिल्म ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास जैसे शानदार कलाकार हैं। फिल्म का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया है।