18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Housefull 4 के Director से क्यों हटाया गया साजिद खान का नाम? सवाल पर ये बोले अक्षय…

Housefull 4 Trailer Launch : Sajid Nadiadwala की ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर ( Housefull 4 Trailer ) लॉन्च हो चुका है। लगातार तीन सीरीज हिट होने के बाद अब हाउसफुल 4 भी जल्द ही बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाएगी। कॉमेडी फिल्म हाउसफुल में Akshay Kumar, Riteish Deshmukh के साथ Bobby Deol भी नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Sep 27, 2019

साजिद नडियाडवाला ( Sajid Nadiadwala ) की ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर ( Housefull 4 Trailer ) लॉन्च हो चुका है। लगातार तीन सीरीज हिट होने के बाद अब हाउसफुल 4 भी जल्द ही बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाएगी। कॉमेडी फिल्म हाउसफुल में अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ), रितेश देशमुख ( Riteish Deshmukh ) के साथ बॉबी देओल ( Bobby Deol ) भी नजर आएंगे।

वहीं, फिल्म को लेकर एक सवाल भी उठने लगा की आखिर फिल्म के निर्देशक से साजिद खान ( Sajid Khan ) का नाम क्यों हटाया गया? ये सवाल लगातार सुर्खियां पकड़ रहा है। इस सवाल का जबाव मिल गया है...

दरअसल, हाउसफुल सीरीज की दो फिल्मों का निर्देशन साजिद खान ने किया था और तीसरी फिल्म को साजिद के साथ फरहाद ( Farhad Samji ) ने निर्देशित किया। लेकिन जब हाउसफुल 4 सीक्वेल बनने जा रहा था तो उस समय साजिद पर #MeToo के आरोप लग गए थे। यही कारण रहा कि साजिद को फिल्म की टीम से निकालना पड़ा।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद ने फिल्म का 60 फीसदी भाग कम्पलीट किया है। अक्षय कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है। इस दौरान अक्षय ने क्लियर किया कि साजिद का फिल्म में नाम हटाने को लेकर मेरा कोई संबंध नहीं है ये सब स्टूडियो का फैसला है। अक्षय ने ये भी बताया कि, साजिद के साथ ये सभी समस्याएं खत्म होते ही हम साथ में काम करेंगे। 'हाउसफुल 4' 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।