
Narendra Modi Akshay Kumar Twinkle Khanna
एक्टर Akshay Kumar बीतें दिनों Prime Minister Narendra Modi का इंटरव्यू लेने की वजह से काफी चर्चा में रहे। इंटरव्यू के दौरान जहां अक्षय ने पीएम मोदी से कई दिलचस्प सवाल किए। वहीं पीए ने भी उनसे सवाल पूछने में कोई गुरेज नहीं किया। उन्होंने भी अक्षय से उनकी पर्सनल लाइफ यहां तक पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर कई सवाल किए। वहीं जब पीए ने अक्षय से Twinkle Khanna को लेकर एक ऐसा सवाल किया जिसे सुनका उनकी बोलती बंद हो गई।
दरअसल, इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से जब अक्षय कुमार से पूछा कि क्या वह ट्विंकल खन्ना का ट्विटर देखते हैं। इस पीएम ने कहा, 'मैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं। इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है। मैं आपका भी और ट्विंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी। जब उनका पूरा गुस्सा मुझपर निकल जाता होगा तो इससे आपकेा आपको आराम रहता होगा।' ये बात कहते हुए अक्षय और पीएम मोदी जोर-जोर से हंसने लगे।
इसके बाद से सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा था की मैं किस तरफ देखूं। एक तरफ बीवी दूसरी तरफ प्रधनमंत्री। दोनों ही पावरफुल हैं। इसलिए मैंने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी।'
वहीं ट्विंकल ने इसका जवाब दिते हुए कहा, 'मैं इसे पॉजिटिव तरीके से लेना चाहूंगी। प्रधानमंत्री न सिर्फ मुझे जानते हैं बल्कि मेरे काम को पढ़ते भी हैं।' वहीं इस पोस्ट के साथ ही एक्ट्रेस ने स्माइली और आभार वाले इमोजी भी शेयर किए।
Published on:
25 Apr 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
