
नई दिल्ली | बॉलीवुड को कई कॉमेडी फिल्मे देने वाले फिल्ममेकर प्रियदर्शन (Priyadarshan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जोड़ी से हर कोई वाकिफ है। उन्होंने अक्षय के साथ हिट कॉमेडी फिल्में बनाई है। अब खबर है कि प्रियदर्शन एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। अक्षय कुमार को कॉमेडी फिल्मों में पहचान दिलाने वाले प्रियदर्शन बहुत भरोसेमंद डायरेक्टर माने जाते हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों को काफी पसंद भी किया है।
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
रिसेन्टली प्रियदर्शन ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में बताया कि वो अक्षय कुमार के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं। प्रियदर्शन ने खुद इस फिल्म को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वो अभी फिल्म पर काम कर रहे हैं, स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। ये एक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म को अगले साल सितंबर-अक्टूबर में शुरु किया जाएगा। बता दें कि ये फिल्म 'हंगामा 2' होगी लेकिन साल 2003 में आई हंगामा (Hungama) का सीधे-सीधे सीक्वल नहीं होगी।
खबरों के मुताबिक, हंगामा 2 से लंबे समय बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी वापसी कर रही हैं। इसके साथ ही वो लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ कोई फिल्म करती हुई नजर आएंगी। एक वक्त था जब अक्षय और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अफेयर के खूब चर्चे थे। कुछ कारणों की वजह से दोनों अलग हो गए उसके बाद कभी किसी फिल्म में साथ नहीं नजर आए। अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ मिलकर 'हेरा-फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भूलैया' और 'दे दनादन' जैसी कॉमेडी फिल्में कर चुके हैं।
Published on:
26 Nov 2019 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
