22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी मूवी से चुराई गई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की कहानी? सोशल मीडिया पर उठी आवाज

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबन्धन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। भाई बहन के प्यार भरे रिश्ते पर आधारित फिल्म के ट्रेलर ने लोगो को इमोशनल कर दिया।इमोशनल करने वाले रक्षाबंधन के ट्रेलर को पब्लिक की तरफ से पॉजिटिव रिएक्शन मिले, वहीं इस बीच फिल्म पर कॉपी करने का आरोप लगा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 23, 2022

akshay kumar raksha bandhan load wedding copied paksitani movie

akshay kumar raksha bandhan load wedding copied paksitani movie

जी हां ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म पाकिस्तानी फिल्म 'लोड वेडिंग' (Load Wedding) की कॉपी है। सोशल मीडिया पर ये आवाज तेजी से उठ रही है। कुछ यूजर्स ने दोनों फिल्म के पोस्टर को शेयर कर ये दावा किया है कि फिल्म कॉपी की गई है। लोगों ने 2019 में आई 'लोड वेडिंग' को कॉपी करने का आरोप अक्षय और उनकी फिल्म के मेकर्स पर लगाया है।

एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार की आने फिल्म ने डायरेक्टर नबील कुरैशी की फिल्म लोड वेडिंग से बहुत कुछ 'उधार' लिया है।

दूसरे की नकल करना अच्छा होता है ना? क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब नबील के काम को कॉपी किया गया है।'

कई यूजर्स ने 'रक्षा बंधन' और 'लोड वेडिंग' को एक जैसा बताया है।

जिस फिल्म से अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबन्धन से तुलना की जा रही है पाकिस्तानी सुपरस्टार फहद मुस्तफा (Fahad Mustafa) और मेहविश हयात (Mehwish Hayat) हैं। लोग दोनों फिल्मों की कहानी लगभग एक जैसी है। लोड वेडिंग' में फहद के किरदार को अपनी प्रेमिका से शादी करने का मौका नहीं मिलता, क्योंकि उसकी बहन की शादी नहीं हो रही होती है, जिसके चलते उनकी लव स्टोरी पर भी ब्रेक लग जाता है।

अक्षय कुमार की लगातार 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं। रक्षा बंधन के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शक इस फिल्म ये काफी उम्मीद लगाए बैठ हैं। 'रक्षा बंधन' का ट्रेलर 21 जून को रिलीज किया गया, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबन्धन 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज़ होने को है । फिल्म में अक्षय कुमार, चार बहन के भाई का किरदार निभा रहे हैं। कहानी में अक्षय कुमार पर अपनी चार बहन की शादी करवाने की जिम्मेदारी है। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं।