
Akshay Kumar reached Kashmir He had a lot of fun with BSF
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय आज कश्मीर पहुंच गए हैं। गुरुवार की दोपहर 12 बजे एक्टर कश्मीर पहुंचें। कश्मीर पहुंचते ही अक्षय कुमार भारतीय सेना जवानों से मिले और उनके साथ खूब मस्ती की। साथ ही खबरें आ रही हैं एक्टर ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले के नीरू गावं के स्कूल बनाने के लिए एक करोड़ रुपए का दान भी किया है। सोशल मीडिया पर भारतीय जवानों संग मस्ती करते हुए अक्की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
अक्षय कुमार ने बढ़ाया हौंसला
आपको बता दें जो नीरू गांव है वो गुरेज सेक्टर की तुलैल घाटी में नियंत्रण रेखा के पास ही स्थित है। बताया जाता है कि पढ़ाई के लिए इलाकों के बच्चों और उनके परिवार वालों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान अक्षय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और भारतीय सेना के अन्य जवानों से नीरू गांव में ही मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
बीएसएफ ने शेयर की अक्षय कुमार संग तस्वीरें
कश्मीर पहुंचे अक्षय कुमार की तस्वीरों को बीएसएफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हुआ है-'बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीमा प्रहरी को एक समारोह के दौरान पुष्पांजलि अर्पित की। अभिनेता अक्षय कुमार भी डीजी बीएसएफ के साथ आए और शहीद बहादुरों को श्रद्धांजलि दी।'
अक्षय कुमार ने बीएमएफ संग खूब मस्ती
बीएसएफ कश्मीर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार बीएसएफ के जवानों और लोगों के साथ भांगड़ा करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान अक्षय के चेहरे पर और उनके आसपास जो लोग मौजूद हैं उन सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। बीएसएफ के जवानों का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ फूल देकर स्वागत किया गया।
Published on:
17 Jun 2021 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
