
अक्षय कुमार की नई फिल्म 'भूल भुलैया 3' जल्द होगी रिलीज
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं और हर कोई जानता है कि वह अपने दोस्तों से कितना प्यार करते हैं। ऐसे ही अक्षय कुमार के एक दोस्त हैं श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade)। जो हार्ट अटैक के बाद एक बार फिर काम पर लौट आए हैं। ऐसे में श्रेयस की पत्नी ने अक्षय कुमारे के बारे में कई बाते बताई हैं।
जब अक्षय कुमार करते थे दिन रात फोन (Akshay Kumar News)
श्रेयस तलपड़े को जब हार्ट अटैक आया था तब उन्हें डॉक्टर्स ने 'क्लिनिकली डेड’ बोल दिया था। जैसे ही अक्षय को ये बात पता चली, वैसे ही अक्षय ने रात 11 बजे श्रेयस की पत्नी दीप्ति को फोन किया और बोले- क्या उन्हें कहीं और शिफ्ट करना चाहिए? आप बताओ, हमलोग उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करेंगे। फिर अक्षय सुबह कॉल कर बोले, मुझे बस 2 मिनट के लिए उससे मिलने दो। 2 मिनट के लिए उसे देखने दो। दीप्ति ने कहा- कि वो जब चाहें आ सकते हैं। ये पूरी जानकारी लगभग 2 महीने बाद श्रेयस तलपड़े की पत्नी मे एक इंटरव्यू में बताई है।
श्रेयर ने ठीक होने के बाद एक बयान में कहा- उन्हें बड़ा कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) आया था। अगर तुरंत उनका इलाज नहीं किया जाता तो शायद वो फिर से सांस नहीं ले पाते, सभी को इसके लिए थैंक यू कहा और अब एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग पर लौट आए हैं।
Published on:
13 Feb 2024 10:15 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
