
Akshay Kumar response on Surgical strike air Strike soldiers
बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Kesari' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हर दिन फिल्म से जुड़ी अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी के साथ अक्षय जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
हाल में एक इवेंट के दौरान अक्षय air strike के बार में बात करते नजर आए। दरअसल, जब स्टार से उन लोगों के बारे में पूछा गया जो एयर स्ट्राइक को लेकर सबूत मांग रहे हैं, इस पर अक्षय गुस्से में आ गए।
इस सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा, 'जवान हमारी सुरक्षा को लेकर सीमा पर तैनात रहते हैं और अपनी जिंदगी हमारे लिए कुर्बान कर देते हैं, किसी को भी उनके पराक्रम को लेकर उनसे सवाल नहीं पूछने चाहिए। स्ट्राइक के बारे में सबूत मांगना गलत है, किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। हमारे जवान अपने घर छोड़कर जाते हैं ताकि हम शांति से सो सके, हम कैसे उनसे सबूत मांग सकते हैं?'
गौरतलब है की अक्षय कई बार शहीदों के परिवारों की मदद कर चुके हैं। 'भारत के वीर' ऐप के जरिए अक्षय अब तक करीब 600 परिवारों की मदद कर चुके हैं। उन्होंने हर शहीद के परिवार को 15 लाख रुपए की मदद की है।
Published on:
09 Mar 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
